Shakib Al Hasan Returns ODI Team: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. बीसीबी सिलेक्टर्स द्वारा घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है. भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान टीम की कमान तमीम इकबाल के हाथ में होगी. शाकिब ने इस साल मार्च में बांग्लादेश के लिए आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ब्रेक लिया.



टी20 विश्व कप में संभाली टीम की कमान


हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में शाकिब अल हसन ने टीम की कप्तानी की थी. हालांकि बांग्लादेश विश्व के अंतिम चार में पहुंचने में नाकाम रहा था. भारत के विरुद्ध घोषित की गई वनडे टीम में नजमुल होसैन और यासिर अली की वापसी हुई है. जबकि बैटर मोसेद्देद होसैन, स्पिनर तायजुल इस्लाम और पेसर शोरिफुल इस्लाम को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है. भारतीय टीम 7 साल बाद बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में बांग्लादेश का टूर किया था. 


भारत बनाम बांग्लादेश वनडे शेड्यूल


भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर को होगा. इसी दिन सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जाएगा. इसके बाद 7 दिसंबर को दूसरा मैच भी ढाका में ही खेला जाएगा. वहीं 10 दिसंबर को श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच चटगांव होगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 


भारत के खिलाफ बांग्लादेश की वनडे टीम


तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ होसैन, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत होसैन, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह रियाद, नजमुल होसैन और नुरुल हसन. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: रवि शास्त्री ने शिखर धवन की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- 'उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता जिसके हकदार हैं'


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर ने खेला ऐसा शॉट जिसे देख चौंक जाएंगे आप, वीडियो वायरल