IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. यह एक रोमांचक मैच रहा. इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ मेहदी हसन ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया. उन्होंने 9 विकेट गिर जाने के बाद 39 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. इस मैच को लेकर बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने कहा कि टीम के लए रन बनाना काफी मुश्किल हो गया था. 


हमारे आउट होने के बाद मुश्किल हो गया था


लिट्टन दास ने मैच खत्म होने के बाद बात करत हुए कहा, “बहुत खुश. मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर काफी नर्वस था. मैंने आखिर के 6-7 ओवरों में मेहदी की बल्लेबाज़ी को एंजॉय किया. सिराज और शार्दुल ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और मोमेंटम को अपनी टीम की तरफ मोड़ लिया था. जब मैं और शाकिब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हमें लगा कि हम आसानी से लक्ष्य हासिल कर सकते हैं, लेकिन हम दोनों के आउट होने के बाद यह मुश्किल हो गया और भारत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. मेहदी की ओर से शानदार पारी आई. 


‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने मेहदी हसन


इस मैच में मेहदी हसन को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. उन्होंने आखिरी विकेट रहते हुए टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली. मेहदी हसन ने चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई. मेहदी हसन की 39 रनों की पारी में 4 चौके और छक्के शामिल रहे. इसके अलावा उनके साथ आखिरी विकेट के लिए क्रीज़ पर मौजूद रहे मुस्तफिज़ुर रहमान ने भी उनका साथ बखूबी निभाया. मुस्तफिज़र ने 11 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रनों की पारी खेली. 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए 'गेम चेंजर' साबित हुए मेहदी हसन, पढ़ें कैसे दमदार बैटिंग से दिलाई जीत