BCCI Review Meeting: भारतीय टीम तीन मैचो की वनडे सीरीज बांग्लादेश के हाथों गंवा चुकी है. भारत इस सीरीज में अबतक 2-0 से पीछे हैं. बांग्लादेश दौरे पर रोहित एंड ब्रिगेड अब तक एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है. अब इस हार के बाद बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है.


बीसीसीआई ने बुलाई समीक्षा बैठक
इनसाइडस्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ‘इस हार को चबाना काफी मुश्किल है. हम बांग्लादेश की सीरीज के बाद तुरंत लंबित समीक्षा बैठक करेंगे’. भारत के खराब प्रदर्शन से बोर्ड काफी हैरान है. वहीं टीम में लगातर चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ना भी बोर्ड के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इन सब मसलों को देखते हुए ही बीसीसीआई बांग्लादेश दौरे के बाद मुंबई में टीम की समीक्षा बैठक बुलाई है.


दूसरा वनडे 5 रन से हारी टीम इंडिया
बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को पांच रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 271/7 का स्कोर खड़ा किया था और इसके जवाब में भारत 266/9 का स्कोर ही बना सका. लगातार दो मैच हारने के साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दी है और बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को धूल


चटाई है.


टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी और मिडिल ऑर्डर हुआ फेल
भारत के लिए शिखर धवन और विराट कोहली ओपनिंग करने आए. इस दौरान कोहली 5 रन और धवन 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 14 रन बनाकर चलते बनाए. इस तरह टीम के अहम खिलाड़ी बिना किसी योगदान के पवेलियन लौट गए. यह भी भारत की हार का बड़ा कारण रहा. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: भारत की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ का दावा, 'जनवरी से विश्वकप के लिए होगी फुल स्ट्रेंथ वनडे टीम'