Taskin Ahmad ruled out of 1st ODI: भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंची है. इस सीरीज की शुरूआत 4 दिसंबर से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस बड़ी श्रंख्ला से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पहले वनडे से बाहर हो गए हैं.
पहले वनडे से बाहर हुए तस्कीन अहमद
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बैकपेन के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर मिनहाजुट अबेदीन ने क्रिकबज को दी. उन्होंने कहा कि ‘तस्कीन अहमद को सीरीज के शुरूआती मैच से बाहर कर दिया गया है. क्योंकि उन्हे बैकपेन है. हम आने वाले मैचों में उनके खेलने को लेकर फैसला उनके प्रगति को देखते हुए करेंगे’.
बांग्लादेश टीम पहले से ही चोटों से परेशान है. दरअसल, तमिम इकबाल को 30 नवंबर को वार्मअप मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी. यह वार्म अप मैच शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था. तमिम इंजरी के बाद चोट को स्कैन कराने भी गए थे. फिलहाल उनके रिपोर्ट का इंतजार है.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
यह भी पढ़ें: