IND vs BAN Test: टीम इंडिया के लिए यशस्वी के साथ कौन करेगा ओपनिंग? देखें चेन्नई में किसे-किसे मिल सकता है मौका
IND vs BAN Chennai Test: टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट के लिए यशस्वी जयसवाल को ओपनिंग का मौका दे सकती है. उनके साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
India vs Bangladesh Chennai Test: टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. टीम इंडिया ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी मौका दे सकती है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह लगभग तय है.
भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाना है. लिहाजा यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. स्पोर्टिंग न्यूज की एक खबर के मुताबिक चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स हावी हो सकते हैं. यहां की पिच सूखी है. इस वजह से स्पिनर्स को मदद मिलेगी. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया अश्विन और जडेजा को प्लेइंग इलेवन में रख सकती है. ये दोनों ही गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. वहीं अक्षर पटेल को भी मौका मिल सकता है. अक्षर, जडेजा और अश्विन बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं.
भारत के लिए रोहित और यशस्वी ओपनिंग कर सकते हैं. शुभमन गिल को नंबर तीन पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. विराट कोहली नंबर चार पर बैटिंग करने आ सकते हैं. केएल राहुल भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. राहुल की लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है. पंत को बतौर विकेटकीपर बैटर मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/आकाश दीप
यह भी पढ़ें : AFG vs NZ: बगैर टॉस के चौथा दिन भी खत्म, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट की हुई हालत खराब