IND Vs BAN: भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए दूसरी पारी में अपना शतक पूरा किया. पुजारा के बल्ले से चार टेस्ट क्रिकेट में चार साल बाद शतक आया. इससे पहले उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. अब करीब चार (47 महीने) साल बाद उनके बल्ले से शतक निकला है. बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पुजारा ने सबसे तेज़ शतक जड़ दिया है. पुजारा अपनी धीमी पारियों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने फास्टटेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड बना दिया है.
130 गेंदों जड़ा शतक
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इस मैच में पुजारा ने 130 गेंदों में 102* रनों की पारी खेली. पुजारा की इस पारी में 13 चौके शामिल रहे. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.46 का रहा. पुजारा ने यह पारी खेल सभी को हैरान कर दिया. इससे पहले पुजारा ने फास्टटेस्ट सेंचुरी 167 गेंदों में बनाई थी. उन्होंने वह शतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वानखेड़े में खेलते हुए लगाया था. बांग्लादेश के खिलाफ भारत की तरफ से दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली.
भारत ने घोषित की पारी
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी. आज मैच का तीसरा दिन था. भारत की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान केएल राहुल 23 रन, शुभमन गिल ने 110 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 102* रन और विराट कोहली ने 19* रन बनाए. टीम इंडिया ने पारी घोषित कर बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया.
अब तक ऐसा रहा पुजारा का टेस्ट करियर
पुजारा ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 97 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 166 पारियों में उन्होंने 44.77 की औसत से 6984 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 दोहरे शतक, 19 शतक और 34 जड़े हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 206 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...