IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए समय से पहले रवाना हो सकते हैं उमेश-पुजारा, जानें क्या है वजह
India vs Bangladesh: चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भी चुने गए हैं.
India vs Bangladesh Cheteshwar Pujara Umesh Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. यहां 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को टीम में शामिल किया है. इस दौरे का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. लेकिन पुजारा और उमेश टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों से पहले ही बांग्लादेश पहुंच सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में भी शामिल किया जा सकता है. इंडिया ए टीम सीनियर टीम से पहले टेस्ट सीरीज खेलेगी.
चयन समिति पुजारा और उमेश को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले वक्त देना चाहती है. इससे ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छी तरह से तैयार हो सकेंगे. इसी वजह से दोनों को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है. इंडिया ए टीम 20 नवंबर के बाद बांग्लादेश के लिए रवाना हो सकती है. यह टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. रिजर्व विकेटकीपर केएस भरत को भी भेजने को लेकर सोचा जा रहा है. हालांकि इसको लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है.
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच ढाका में आयोजित होगा. इसके बाद दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा वनडे 10 दिसंबर को खेला जाएगा. ये दोनों मुकाबले भी ढाका में खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर और दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका में ही आयोजित होगा. जबकि पहला मैच चटग्राम में खेला जाएगा.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: T20I में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 4 विकेट दूर भुवनेश्वर कुमार, ऐसा करने वाले होंगे पहले गेंदबाज़