IND vs BAN: बांग्लादेशी फैंस के निशाने पर आए अंपायर, इन तीन फैसलों को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल
T20 WC 2022: विराट के कहने पर नो बॉल, गीले मैदान पर मैच शुरू करने और फेक थ्रो पर एक्शन नहीं लेने से बांग्लादेशी फैंस अंपायर के रवैये से नाराज हैं.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में बुधवार रात बांग्लादेश (Bangladesh) को भारत (India) के खिलाफ बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा. एक वक्त यह मुकाबला पूरी तरह बांग्लादेश के कब्जे में था लेकिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहे इस मैच को आखिरी में टीम इंडिया ने 5 रन से जीत लिया. मैच तो खत्म हो गया लेकिन इस मैच के दौरान अंपायर के कुछ फैसले विवादों में आ गए. पूरे मैच के दौरान तीन ऐसे लम्हे आए, जब अंपायर के फैसलों से बांग्ला टीम को नुकसान हुआ. अब बांग्लादेशी फैंस अंपायर पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं.
फैसला नंबर-1: भारत की पारी के 16वें ओवर में हसन महमूद गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने विराट कोहली खड़े थे. विराट को लगा कि हसन ने एक ही ओवर में दो बाउंसर फेंकी हैं, इस पर उन्होंने अंपायर से नो-बॉल देने की मांग की. अंपायर ने इसके बाद नो-बॉल का इशारा किया. इसे लेकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर एरसमस से बहस भी करने लगे.
New ICC Rule "if Kohli demands a No-ball or Wide , Umpire must give No-ball or Wide"🙌#INDVsBNG #بدزبان_گھٹیا_کامران_شاہد pic.twitter.com/buW7l283hh
— ڈاکٹر فہیم نوازخان (@FahimNa46488419) November 2, 2022
फैसला नंबर-2: बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर में जब लिट्टन दान और शांतो रन ले रहे थे, तब विराट कोहली ने एक 'फेक थ्रो' किया. नियमों के मुताबिक, इस तरह के एक्शन बल्लेबाजों की एकाग्रता भंग करने के लिहाज से अवैध माने जाते हैं. इन पर 5 रन की पेनल्टी दी जाती है. लेकिन अंपायर ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. मैच के बाद बांग्ला बल्लेबाज नुरुल हसन ने इस मुद्दे को उठाया.
Fake fielding by Virat Kohli, umpire Don't give penalty 5 run to Bangladesh.#ShakibAlHasan liton Das #cheating #RohitSharma #ViratKohli𓃵 #Umpires pic.twitter.com/kaibAfsb8K
— kazi Mahmud (@hasanmahmud170) November 3, 2022
फैसला नंबर-3: जब बारिश के चलते मैच रूका तब बांग्लादेश की टीम 17 रन से विजय हो रही थी. जब बारिश रूकी तो अंपायर ने मैच फिर से शुरू करने का फैसला लिया. यहां शाकिब ने मैदान को देखा और पाया कि यह अभी भी गीला है, ऐसे में वह काफी देर तक अंपायर से बातचीत करते रहे. संभवतः वह गीले मैदान पर खेलना नहीं चाहते थे. अंपायर और शाकीब की बहस में कप्तान रोहित शर्मा भी शरीक थे. आखिरी में मैच शुरू हुआ और विकेट गीली होने के कारण रन लेने के दौरान लिट्टन दास का पैर फिसला और वह आउट हो गए. यह मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और बांग्ला टीम बैक टू बैक विकेट गंवाते हुए मैच हार गई. इसे लेकर भी फैंस अब अंपायर पर गुस्सा निकाल रहे हैं.
Itne #Cheating to hum Exam may nhi karty thy jitne ye umpire Ground may kar rhy 😒🙄 pic.twitter.com/BhXo3F63yV
— Mustafa Shaikh 😎 (@Mustafa75944971) November 2, 2022
यह भी पढ़ें...
T20I Rankings: पाकिस्तानी दबदबा खत्म, सूर्यकुमार बने नंबर-1 बल्लेबाज; विराट कोहली भी टॉप-10 में
T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर के बयान पर शाहीद अफरीदी का पलटवार, बोले- 'वो भी तो घर जाएंगे ना'