IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मिली जगह, फिर भी दिलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलेंगे सरफराज खान
Sarfaraz Khan: बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीमों की घोषणा कर दी है. इसमें सरफराज खान का नाम भी है. वहीं सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए चुना गया है.
![IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मिली जगह, फिर भी दिलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलेंगे सरफराज खान IND vs BAN Cricketer Sarfaraz Khan play Duleep Trophy 2024 2nd Round India B vs India C Updated India B squad BCCI IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मिली जगह, फिर भी दिलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलेंगे सरफराज खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/3314033754bbf3a7465b601d0706793d1725961098939143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarfaraz Khan Duleep Trophy 2024 India B vs India C: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 16 सदस्यीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो दिलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में खेल रहे थे. इनमें से एक हैं सरफराज खान. सरफराज खान भारत की 16 सदस्यीय टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुने जाने के बावजूद दिलीप ट्रॉफी से बाहर नहीं किया जाएगा.
दिलीप ट्रॉफी से नहीं हटेंगे सरफराज खान
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 12 सितंबर को चेन्नई में अपना प्री-सीरीज शुरुआती कैंप शुरू करेगी, लेकिन सरफराज इस कैंप का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बजाय, वह 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में इंडिया बी के लिए इंडिया सी के खिलाफ खेलेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे सरफराज खान?
सरफराज खान ने बेंगलुरु में दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी की 76 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने दूसरी पारी में आक्रामक 46 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. अब वह टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फॉर्म को और मजबूत करना चाहेंगे. हालांकि, सरफराज का चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि केएल राहुल चोट से उबरकर वापसी करने वाले हैं.
- अपडेटेड इंडिया बी टीम
अभिषेक ईश्वरन (कप्तान), सारफराज खान, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशान (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेशाई, हिमांशु मंत्री - अपडेटेड इंडिया सी टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुधर्शन, राजत पटidar, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, हृतिक शोकेन, मानव सुथार, गौरव यादव, व्यशाक विजयकुमार, अंशुल खांबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर
यह भी पढ़ें:
Watch: पहले किया आउट, फिर दिखाया एग्रेशन! रियान पराग और यश दयाल की झड़प हुई वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)