कोलकाता: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमिफाइनल मुकाबले से पहले बांगलादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल और हबीबुल बशर का मानना है कि मैच में टीम इंडिया ज्यादा दबाव में होगी. बशर ने बांग्लादेश को पोर्ट ऑफ स्पेन में 2007 विश्व कप में भारत पर जीत दिलायी थी, उन्होंने ढाका से पीटीआई से कहा, टूर्नामेंट में यहां तक पहुंचने के बाद हम अब फाइनल में पहुंचने की कोशिश करना चाहेंगे.



 



बांग्लादेश ने 33 रन के अंदर चार विकेट गंवाने के बावजूद काडर्फि में न्यूजीलैंड को हराया और उसके बाद ऑस्टेलिया के अगले दिन 10 जून को बारिश से प्रभावित मैच में पराजित होने से उसकी अगले दौर में प्रगति हुई.



 



मौजूदा चयनकर्ता ने कहा, हम इससे पहले एशिया कप के फाइनल में पहुंचे थे. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि यह बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास का बड़ा क्षण है. भारत गत चैम्पियन है, इसमें को शक नहीं कि वे काफी दबाव में होंगे. हमारी टीम अनुभवी है और हमें टीम प्रयास की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाज अहम होंगे लेकिन सबसे बड़ा खतरा भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा होंगे जिनकी 2015 विश्व कप क्वार्टरफाइनल में 137 रन की पारी अब भी उनके दिमाग में है.



 



उन्होंने कहा, हमें सिर्फ विकेटों की जरूरत नहीं है बल्कि हमें स्ट्राइक पर बने रहना भी सुनिश्चित करना होगा. मैं रोहित शर्मा का बड़ा प्रशसंक हूं और उनका विकेट अहम होगा.



 



अशरफुल ने भी कहा कि दबाव भारत पर होगा और सिर्फ एक-दो प्रतिशत का अंतर दोनों टीमों को अलग करता है. उन्होंने कहा, अगर श्रीलंका उन्हें हरा सकता है तो, हम क्यों नहीं? हमने 33 रन के अंदर चार विकेट गंवाने के बाद भी न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की. मुझे पूरा भरोसा है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और मैच दोनों ही टीमों के लिये कठिन होगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की टीम हाल के दिनों में भारत पर दबाव बनाने में सफल रही है लेकिन मैच नहीं जीत सकी.



 



अशरफुल ने कहा, पिछले साल विश्व टी-20 में मिली एक रन की हार को भुलाना मुश्किल है. हमने उन्हें परेशानी में डाला है लेकिन भारत ने जीत दर्ज की. उम्मीद करते हैं कि कल का दिन हमारा होगा.