ऐसा चौथी बार हो रहा है जब भारतीय टीम की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. इससे पहले ये कारनामा साल 2017 में हुआ था. तब टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर ये कमाल किया था. वहीं इससे पहले 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ये कारनामा कर चुकी है.
आज के मैच में पेसर्स ने इतनी घातक गेंदबाजी की जिसमें अश्विन को एक भी ओवर डालने का मौका नहीं मिला. ईशांत शर्मा भारत की तरफ से गुलाबी गेंद से पहले ही मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
उमेश यादव ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए उन्होंने बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर हिला कर रख दिया. वहीं मोहम्मद शमी को भी 2 विकेट मिले.
भारत की पारी
भारत की पारी की अगर बात करें तो रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरूआत दिया. दोनों बल्लेबाज अच्छे रंग में नजर आ रहे थे लेकिन तभी मयंक अग्रवाल कैच आउट हो गए. उन्हें हसन ने 14 रनों पर पवेलियन भेजा. इसके बाद रोहित शर्मा अपने शॉट्स खेल रहे थे जहां उन्हें जीवनदान भी मिला लेकिन तभी रोहित भी LBW का शिकार हो गए. उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन वो बेकार गया और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. वो इबादात हुसैन के हाथों 21 रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहला झटका जहां चौथे ओवर में लगा तो वहीं दूसरा 12वें ओवर में.
इसके बाद विराट और पुजारा ने काफी हद तक भारतीय पारी को संभाला. विराट एक तरफ जहां तेज खेल रहे थे तो वहीं पुजारा अपने क्लास से फैंस का मनोरंजन कर रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 100 रनों के पार पहुंचाया. चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जड़ा लेकिन 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट का साथ देने अजिंक्य रहाने आए और दोनों ने मिलकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 174 रन बना दिए और टीम को 68 रनों की बढ़त भी दिला दी. विराट ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट फिलहाल 59 रन पर नाबाद हैं तो वहीं रहाने 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.