एक्सप्लोरर
IND vs BAN DAY 3: टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर रचा इतिहास, गुलाबी गेंद वाले पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को दी एक पारी और 46 रनों से मात
भारत और बांग्लादेश के बीच एतिहासिक गुलाबी गेंद डे नाइट टेस्ट मैच खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली.
![IND vs BAN DAY 3: टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर रचा इतिहास, गुलाबी गेंद वाले पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को दी एक पारी और 46 रनों से मात ind vs ban day 3 india created history by beating bangladesh by and innings and 46 runs in its first day night test match IND vs BAN DAY 3: टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर रचा इतिहास, गुलाबी गेंद वाले पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को दी एक पारी और 46 रनों से मात](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/11/EKIAf14WoAAs_-g-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से मात दे दी है. ये भारत की गुलाबी गेंद टेस्ट में पहली जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम कर लिया है. तीसरे दिन बांग्लादेश ने 6 विकेट और 152 के बाद खेलना शुरू किया लेकिन जल्द ही उनका 7वां विकेट गिर गया. इसके बाद सबसे सेट बल्लेबाज मुशफिकुर ने कुछ शॉट लगाने शुरू किए लेकिन एक गलत शॉट ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. मुशफिकुर 74 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए. अंत में बचे दो विकेट भी जल्द ही चले गए और भारत ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ये कारनामा कर पहले डे नाइट टेस्ट को अपने नाम कर लिया. भारत की तरफ से उमेश यादव ने दूसरे पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए तो वहीं ईशांत शर्मा को 4 विकेट मिले. आसान शब्दों में कहें तो ये जीत भारतीय गेंदबाजों की जीत है.
India become the first team to register four consecutive Test wins by an innings margin. 🔥 pic.twitter.com/RPOflnIDMV
— ICC (@ICC) November 24, 2019
बांग्लादेश की पहली पारी
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को पहली पारी में 106 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. बांग्लादेश की पूरी टीम 30.3 ओवरों में ढह गई. इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए थे. बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को छू नहीं पाया था और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
भारतीय गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इशांत शर्मा ने किया था. ईशांत ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. बांग्लादेश ने यहां पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम सिर्फ 106 रन ही बना पाई. भारत की पहली पारी भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 347 रन बनाए थे. भारत की पारी की अगर बात करें तो रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरूआत दी थी. दोनों बल्लेबाज अच्छे रंग में नजर आ रहे थे लेकिन तभी मयंक अग्रवाल कैच आउट हो गए . उन्हें हसन ने 14 रनों पर पवेलियन भेजा. इसके बाद रोहित शर्मा अपने शॉट्स खेल रहे थे जहां उन्हें जीवनदान भी मिला लेकिन तभी रोहित भी LBW का शिकार हो गए. उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन वो बेकार गया और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. वो इबादात हुसैन के हाथों 21 रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहला झटका जहां चौथे ओवर में लगा तो वहीं दूसरा 12वें ओवर में.This is #TeamIndia's 7 straight Test win in a row, which is our longest streak 🙌💪😎#PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/Lt2168Qidn
— BCCI (@BCCI) November 24, 2019
इसके बाद विराट और पुजारा ने काफी हद तक भारतीय पारी को संभाला. विराट एक तरफ जहां तेज खेल रहे थे तो वहीं पुजारा अपने क्लास से फैंस का मनोरंजन कर रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 100 रनों के पार पहुंचाया. चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जड़ा लेकिन 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट का साथ देने अजिंक्य रहाने आए और दोनों ने मिलकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 174 रन बना दिए और टीम को 68 रनों की बढ़त भी दिला दी थी. टीम को बांग्लादेश पर 241 रनों की बढ़त मिली थी. दूसरे दिन 174 रनों के बाद से भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया था. इस दौरान विराट और रहाने क्रीज पर जमे थे. रहाने ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो विराट का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और तुरंत की कैच आउट हो गए. इसके बाद विराट का साथ देने जडेजा आए. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. जडेजा थोड़ा धीमा जरूर खेल रहे थे लेकिन तभी 12 रनों के स्कोर पर गेंद को छोड़ने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए. इस दौरान विराट ने अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक पूरा किया. वहीं वो सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले वो पहले टेस्ट कप्तान भी बन गए. विराट ने गुलाबी टेस्ट में भी इतिहास रचा और भारत की तरफ से पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने डे नाइट टेस्ट में शतक जड़ा है.India win their first pink-ball Test!
Paceman Umesh Yadav finishes off the game in style with a five-for, claiming the final wicket of Al-Amin Hossain. The hosts register victory by an innings and 46 runs. #INDvBAN SCORECARD 👇https://t.co/WIrstRq3Vm pic.twitter.com/jMReLdGejT — ICC (@ICC) November 24, 2019
A brilliant 5-wkt haul for @y_umesh in the 2nd innings of the #PinkBallTest 👏👏@Paytm #INDvBAN pic.twitter.com/LY4PQFyqe4
— BCCI (@BCCI) November 24, 2019
विराट का साथ निभाने इसके बाद साहा आए और दोनों ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के काम किया लेकिन तभी इबादत हुसैन की एक गेंद पर विराट ने शॉट लगाया जिसे इस्लाम ने हवा में लपक लिया. इस कैच को देखकर फैंस के साथ विराट भी चौंक गए. विराट ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए.
इसके बाद बाकी खिलाड़ी आया राम गया राम होते चले गए और धीरे धीरे सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटते चले गए. इस दौरान साहा क्रीज पर जमे रहे. लेकिन अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा कोई भी उनका साथ नहीं दे पाया. अंत में शमी और साहा ने पारी को संभाला लेकिन तभी कप्तान कोहली ने पारी को 347 रनों पर घोषित कर दिया.
India win by an innings and 46 runs in the #PinkBallTest
India become the first team to win four Tests in a row by an innings margin 😎😎@Paytm #INDvBAN pic.twitter.com/fY50Jh0XsP
— BCCI (@BCCI) November 24, 2019
बांग्लादेश की दूसरी पारी
बांग्लादेश के दूसरे पारी की अगर बात करें तो पूरी टीम तीसरे दिन ही ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम ने ये मैच एक पारी और 46 रनों से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश की टीम सिर्फ 41 ओवर ही खेल पाई और सभी बल्लेबाज 195 रनों पर ही आउट हो गए. इस दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शन उमेश यादव और ईशांत शर्मा ने किया. भारतीय टीम अब पिंक गेंद से पहला डे नाइट टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)