IND vs BAN: मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट पर भड़के दीपक चाहर, बोले- 'बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं मिला'
India vs Bangladesh: दीपक चाहर ने मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट में अपने खराब अनुभव का खुलासा किया है. वह कुआलालंपुर से टीम इंडिया के कैंप में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचे थे.
Deepak Chahar On Malaysia Airlines flight: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट में सफर करते हुए अपने बुरे अनुभव का खुलासा किया है. दीपक ने बीते दिन कुआलालंपुर से बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए वहां की एयरलाइंस से सफर किया था. वह हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे से वापस आकर टीम इंडिया से बांग्लादेश में जुड़े हैं. दीपक दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. भारत और बंग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होगी. इसके बाद भारत मेजबानों के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगा.
खराब अनुभव का खुलासा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ट्विटर पर मलेशिया की उड़ान में अपने खराब अनुभव का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, उन्हें बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं मिला. उन्हें पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार है. दीपक ने ट्वीट कर लिखा, मलेशिया एयरलाइंस के साथ यात्रा करने का अनुभव बहुत खराब रहा. पहले उन्होंने हमें बिना बताए हमारी फ्लाइट चेंज की. बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं मिला, और अब हम अपने सामान का 24 घंटे से इंतजार कर रहे हैं. कल्पना कीजिए कल मेरा मैच है.
मलेशिया एयरलाइंस ने मांगी माफी
मलेशिया एयरलाइंस ने दीपक चाहर से माफी मांगते हुए कहा कि वह इसके बार में बात करेगी. एयरलाइंस ने ट्वीट कर लिखा, हाय दीपक! हमसे संपर्क करने के लिए धन्यवाद. हमें यह सुनकर दुख हुआ. मलेशिया एयरलाइंस में हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं कि हर दिन सभी फ्लाइट्स तय समय पर उड़ान भरें. हालांकि, हमारी टीम के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से उड़ान में देरी और रद्दीकरण कारण हो सकता है. आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. हम आपको एक लिंक के जरिए फॉर्म भरने की सलाह देंगे. आपकी प्रतिक्रिया पर आगे की कार्रवाई के लिए हमारी टीम का एक प्रतिनिधि जल्द ही आपसे संपर्क करेगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को झटका, स्टार बॉलर मोहम्मद शमी बाहर
IND vs BAN: पहले वनडे में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए मैच के दिन कैसा रहेगा ढाका में मौसम