Dinesh Karthik On Kuldeep Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाइनमैन बॉलर कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. यह उनकी बॉलिंग का कमाल था जिसके चलते बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 133 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है. कुलदीप यादव ने 33 रन देकर अब तक चार शिकार किए हैं.. भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे. कुलदीप इस मुकाबले में अपनी दूसरी गेंद पर कप्तान शाकिब अल हसन को आउट करने में सफल रहे. टीम इंडिया के होनहार बॉलर की गेंदबाजी देख अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी प्रभावित हैं. 


शाकिब का विकेट अहम


दिनेश कार्तिक ने कहा, कुलदीप यादव के दिन के प्रदर्शन में शाकिब अल हसन का विकेट उनके लिए महत्वपूर्ण क्षण था. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, मेरे लिए दूसरी गेंद महत्वपूर्ण थी जो उन्होंने शाकिब अल हसन को फेंकी. वह स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह जानते हैं कि स्पिनर का सामना कैसे करना है. शाकिब बाहर निकले गेंद डिप हुई और उन्हें गलत शॉट खेलने के लिए प्रर्याप्त टर्न मिला. कुलदीप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उस गेंद ने कुलदीप के विश्वास में इजाफा किया. उनके लिए शाकिब का विकेट अहम था. 


कुलदीप बेहतरीन हथियार


बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, शाकिब को आउट करने के बाद आप कुलदीप को पूरे जोश में देख सकते थे. वह बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. कप्तान के आउट होने के बाद जो बल्लेबाज बैटिंग करने आए उन्हें खेलने के लिए संघर्ष कर रहे थे. यह कुलदीप के लिए उत्हासजनक था. वह भारत को तब भी अच्छी स्थिति में रखेंगे जब विदेश यात्रा करेंगे. वह बाहर कारगर साबित होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनके पास बहुत कुछ होगा और वह एक अच्छा हथियार बन जाएंगे. 


यह भी पढ़ें:


Watch: लिट्टन दास ने मोहम्मद सिराज से की छेड़छाड़, अगली ही गेंद पर किया बोल्ड! किंग कोहली ने दिया जवाब, वीडियो वायरल


IPL 2023 Auction: 23 दिसंबर को होगा आईपीएल ऑक्शन, जानिए इन बड़े खिलाड़ियों का कितना है बेस प्राइज