Dinesh Karthik Praised Rohit Sharma: टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के अप्रोच की जमकर तारीफ की है. 7 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित अंगूठा चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने आए. शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर ढाका में खेले गए दूसरे मैच में भारत को मेजबानों के विरुद्ध करीबी मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने इस मुकाबले में 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 28 गेंद पर 51 रन की आक्रामक पारी खेली. अपनी इस साहसिक पारी के दौरान हिटमैन ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. 


कार्तिक ने की रोहित की तारीफ


दिनेश कार्तिक ने कहा, रोहित ने अपने साहसी कदम से दिखाया कि देश का प्रतिनिधित्व करने और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करने का क्या मतलब होता है? विकेटकीपर बैटर ने आगे कहा, कुल मिलाकर बांग्लादेश बेहतर टीम थी जिन्होंने श्रृंखला जीत ली. क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने कहा, यह उनका साहसी और अच्छा प्रयास था. उन्हें स्क्रीन पर देखना बहुत अच्छा है. वह कप्तान हैं और उन्होंने दिखाया कि उनके लिए देश के लिए खेलना और आगे बढ़कर नेतृत्व करना क्या मायने रखता है? बहुत ही बेहतरीन प्रयास, लेकिन अंत में बेहतर टीम ने सीरीज जीती. 


रोहित तीसरे वनडे से बाहर


भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 10 दिसंबर (शनिवार) को खेला जाएगा. लेकिन चोट कि वजह से रोहित शर्मा तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं. वह अंगूठे में लगी चोट पर विशेषज्ञ से परामर्श लेने के लिए मुंबई लौट रहे हैं. अंगूठा चोटिल होने की वजह से उनका टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है. हेड कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक, रोहित मुंबई लौट रहे हैं. वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उपलब्ध होंगे या नहीं अभी इस पर कोई बात कहना जल्दबाजी होगी. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रोहित शर्मा की धुआंधार पारी देख सुनील गावस्कर बोले- 'वह पहले बैटिंग करने क्यों नहीं आए?'


IND Vs BAN: खिलाड़ियों के चोटिल होने पर रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास, नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर उठाए सवाल