T20 World Cup 2022 IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मैच खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत हासिल कर ली. यह एक रोमांचक मैच था. मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और बारिश से लेकर शानदार फील्डिंग तक, सब कुछ देखने को मिली थी. इस मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा था कि हम यहां टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए, अगर हम इंडिया से जीत जाते हैं तो यह एक उलटफेर भरी जीत होगी.


मैच एक दिन पहले शाकिब ने बात करते हुए कहा था, “हम यहां टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं. लेकिन इंडिया वर्ल्ड कप जीतने ही आई है. अगर हम कल जीत जाते हैं तो ये उलटफेर भरी जीत होगी. कल इंडिया जीत के लिए पसंदीदी होगी.” हालांकि, बांग्लादेश ये मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. शाकिब के इस बयान पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने करारा जवाब दिया.


कप्तान को लेनी चाहिए थी ज़िम्मेदारी


सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “इस बात की ज़िम्मेदारी तो कप्तान को लेनी चाहिए. पहले नजमुल शंटो आउट हुए, फिर उसी ओवर में शाकिब आउट हो गए. वहां पर गलती हो गई. 99/3, 100/4, 102/5 इन तीन विकटों में एक साझेदारी बन जाती. टी20 में 50 रन की पार्टनरशिप ज़रूरी नहीं, बल्कि 10 गेंदों में 20 रनों की पार्टनरशिप भी खेल पलट सकती है.


उल्टे सीधे बयान न दें


सहवाग ने आगे बात करते हुए कहा, “मेरे ख्याल से कप्तान से भी चूक हुई. वो कप्तान हैं और उन्हें अनुभव भी है. ज़िम्मेदारी लें और अंत तक खेलें, जैसे विराट कोहली खेलते हैं. टीम को मझदार से निकालें, या फिर उल्टे-सीधे बयान न दें.” 


गौरलतब है कि इस मैच में बारिश ने अमह किरदार अदा किया था. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश ने एक अच्छी शुरुआत हासिल की थी. शुरु के 7 ओवरों में टीम ने बिना विकेट गवाए 66 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. लेकिन बारिश के बाद दुबारा शुरु हुए मैच में लिट्टन दास ने रनआउट होकर अपना विकेट गवाया. इसके बाद टीम कुछ कमज़ोर दिखाई दी और फिर दोबारा वो रफ्तार नहीं पकड़ पाई, जो लिट्टन दास टीम को देकर गए थे.


बता दें कि लिट्टन दास ने 27 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. लिट्टन ने 222.22 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाज़ी करते हुए इस पारी को अंजाम दिया था.


 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: क्या अगले साल IPL में रविंद्र जड़ेजा नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा? फ्रेंचाइज़ी ने किया खुलासा


IND vs BAN: नुरुल हसन ने विराट कोहली पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप, बोले- 'अंपायर पेनल्टी देते तो हम जीत जाते'