IND vs BAN Hardik Pandya Swag Shot: भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को पहला टी20 मैच खेला गया था. यह मैच ग्वालियर के श्री माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था, जिसे भारत ने बड़े अंतर से जीता. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक कमाल का शॉट खेला, जिसे फैंस 'स्वैग' शॉट कहने लगे. इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. अब हार्दिक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो 4 साल पुराना है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह उसी अंदाज में शॉट खेलते नजर आ रहे हैं.


4 साल पहले भी हार्दिक खेल चुके हैं 'स्वैग' शॉट
हार्दिक पांड्या का 4 साल पुराना वीडियो सामने आया है. जो डीवाई पाटिल टी20 कप 2020 के सेमीफाइनल मैच का है. जिसमें हार्दिक पांड्या रिलायंस वन की ओर से खेल रहे थे और उनका सामना भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड टीम के गेंदबाज से था. इस मैच के 18.3 ओवर में हार्दिक पांड्या ने बीपीसीएल के गेंदबाज संदीप की गेंद पर 'स्वैग' शॉट खेला. यह चौका था.






इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 287.27 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 158 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 20 छक्के शामिल थे.


बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक का शानदा पर दर्शन
रविवार को ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 39 रन बनाए, लेकिन जिस शॉट ने सभी को हैरान किया, वह था उनका 'नो-लुक' चौका. तस्कीन अहमद की गेंद पर पांड्या ने बिना देखे गेंद को विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया और यह शॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. पांड्या ने इस शॉट के बाद कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी, लेकिन वह इंटरनेट पर चर्चा का विषय जरूर बन गए.


यह भी पढ़ें:
Watch: सिर्फ मुंबई ही नहीं, हर जगह चलता है रोहित शर्मा का 'सिक्का', ग्वालियर में जनता ने इस तरह से जीता दिल