IND vs BAN Hasan Mahmud 5 Wicket Haul Against India: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 20 सितंबर को चेन्नई में भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया. हसन महमूद भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दूसरे दिन के पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे भारत की पहली पारी 376 रनों पर समाप्त हुई.


महमूद ने भारतीय टॉप ऑर्डर को किया तहस-नहस
खास बात यह है कि हसन महमूद ने पहले ही दिन भारतीय टॉप ऑर्डर पर कहर बरपा दिया था. उन्होंने पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया और फिर शुभमन गिल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजकर भारत की पारी को कमजोर कर दिया. अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने 22.2 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जो भारतीय धरती पर किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है.






भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज:
हसन महमूद अब भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले कुल पांचवें बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2022 में भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान पांच विकेट लिए थे.



  • 6/132 - नैमुर रहमान, ढाका, 2000

  • 5/62 - शाकिब अल हसन, चटगांव, 2010

  • 5/63 - मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022

  • 5/71 - शाहादत हुसैन, चटगांव, 2010

  • 5/83 - हसन महमूद, चेन्नई, 2024


इसके साथ ही हसन महमूद अब बांग्लादेश के सबसे सफल तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. महमूद ने अपने चौथे ही टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में भी पांच विकेट लिए थे.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...