Dinesh Karthik on Jaydev Unadkat: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली है. वहीं इस सीरीज में सौराष्ट्र के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में वापसी हुई है. अब उनादकट के वापसी पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन शायद उनादकट को मौका नहीं मिले.
कार्तिक ने उनादकट को लेकर दिया बड़ा बयान
क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि ‘उनादकट को मौका मिलने के बाद भी दूसरी बार बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका शायद नहीं मिल सकता है. जयदेव उनादकट की टीम से जल्द छुट्टी भी हो सकती है जब जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी होगी. मेरे अनुसार उनादकट को इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रहते हुए उनका मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. इसकी पूरी उम्मीद है कि यह सीरीज बिना उनके खेले खत्म हो जाए पर मेरे अनुसार यह सही है. हालांकि टीम में शामिल होना भी बड़ी बात है और यह बहुत मायने रखता है. पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में जब बुमराह और शमी वापसी करेंगे तो शायद उनका टीम में जगह मिलना भी मुश्किल हो जाएगा’.
आपको बता दें कि जयदेव उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. उन्हें भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर शामिल किया गया है. उनादकट की टेस्ट टीम में पूरे 12 साल के बाद वापसी हुई है. जयदेव इससे पहले भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपना इकलौता टेस्ट साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज ट्रॉफी से उठा पर्दा, शाकिब और केएल राहुल ने किया अनावरण