IND vs BAN: कहीं कानपुर टेस्ट मैच के दौरान हो न जाए बवाल, बांग्लादेश टीम के खिलाफ हिंदू महासभा का विरोध प्रदर्शन
IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन इससे ठीक पहले हिंदू महासभा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भारत को पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा टेस्ट कानपुर में खेलना है. कानपुर टेस्ट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. लिहाजा इस टेस्ट मैच के वेन्यू को शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
दरअसल बांग्लादेश में बीते दिनों काफी हिंसा हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ. अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत टेस्ट सीरीज के लिए आ रही है. इसी वजह से हिंदू महासभा ने टीम के आने का विरोध किया है. भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस पर संकट के बादल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह मुकाबला इंदौर शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
भारत को मिल सकती है कड़ी टक्कर -
भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है. उसने पाकिस्तान में उसी की जमीन पर दमदार प्रदर्शन किया और सीरीज पर कब्जा किया. टीम के लिए मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 2 मैचों में 216 रन बनाए. लिटन दास ने 2 मैचों में 194 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट मेहदी हसन मिराज ने झटके. उन्होंने 2 मैचों में 10 विकेट लिए.
टीम इंडिया की जल्दी ही होगी घोषणा -
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 9 सितंबर को टीम का ऐलान कर सकती है. टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें सीरीज के लिए चुना जाएगा.
यह भी पढ़ें : Diamond League Finals 2024: नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल्स में दिखेगा जलवा, क्यों क्वालीफाई नहीं कर पाए अरशद नदीम?