Team India in WTC Points Table: बांग्लादेश के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. भारत ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी राह को काफी मजबूत बना लिया है. भारत को बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराना उनके लिए काफी फायदेमंद रहा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.


WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है. वह इस सीरीज जीत के बाद वह प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी इस प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 76.92 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं टीम इंडिया 58.93 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 54.55 फीसदी अंक हैं. इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को 8 टेस्ट मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.


कैसे फाइनल पहुंचेगी टीम इंडिया
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की राह अब काफी आसान हो गई है. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत हासिल कर लेती है तो वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. दरअसल, वैसे में भारत का प्वाइंट्स टेबल में 68.06 अंक हो जाएंगे.


वहीं अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 3-1 या 3-0 से हरा देती है तो टीम का प्वाइंट्स 62.50 हो जाएगा. ऐसे में भी टीम फाइनल में पहुंच सकती है. वहीं भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 या 1-0 से जीतती है तो भी टीम का पीसीटी 60.65 होगा. इतने प्वाइंट्स भी भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त साबित होंगे.  


अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिजल्ट 0-0, 1-1, 2-2 ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया का पीसीटी 60 प्वाइंट्स से नीचे चला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया यह चाहेगी की ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में बड़े अंतर से हरा दे.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: खिताब जीतने की बड़ी दावेदार बनी राजस्थान रॉयल्स, होल्डर और जो रूट को शामिल कर हुई बेहद मजबूत