(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN: पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज़, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. इसमें केएल राहुल ने 73 रनों की पारी खेली.
India vs Bangladesh 1st ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी में काफी कमोज़र दिखी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 41.2 ओवरों में 186 रनों पर आलआउट हो गई. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल लय में दिखे. उनके बल्ले से 73 रनों की पारी निकली. राहुल ने 70 गेंदों में 73 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. राहुल के अलावा सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए.
नहीं पार सके 30 रनों का आंकड़ा, दो ने नहीं खोला खाता
केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा नहीं पार सका. इसके अलावा दो बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. भारतीय पारी में ओपनिंग पर आए कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 27, श्रेयस अय्यर ने 39 गेंदों में 24, वॉशिंगटन सुंदर ने 43 गेंदों में 19, विराट कोहली ने 15 गेंदों में 9, मोहम्मद सिराज ने 20 गेंदों में 9 और शार्दुल ठाकुर ने 3 गेंदों में 2 रन बनाए. शहबाज़ अहमद और दीपक चाहर बिना खाता खेले ही पवेलियन लौट गए. वहीं, गेंदबाज़ कुलदीप सेन 11वें खिलाड़ी के रूप में 2 रनों पर नाबाद रहे.
राहुल ने दिया अहम योगदान
इस मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए केएल राहुल ने 73 रनों की पारी खेल भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया. उनकी इस पारी की बदौलत टीम 186 रन बनाने में कामयाब रही. टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे केएल राहुल ने इस मैच में अच्छी वापसी की.
हावी रहे विरोधी गेंदबाज़
इस मैच में विरोधी टीम के गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों के उपर हावी दिखाई दिए. इसमें शाकिल अल हसन और इबादत हुसैन ने शानदार गेंदबाज़ की. शाकिब ने 10 ओवरों में 36 देकर पांच विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी फेंके. वहीं, इबादत हुसैन ने 8.2 ओवरों में 47 खर्च करते हुए 4 विकेट झटके. इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन ने जड़ा पंजा, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड