ICC Test Championship Table Point: टीम इंडिया के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. भारतीय क्रिकेट टीम को आज दोहरी सफलता मिली. पहले उसने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराया. इसके बाद भारत आज ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल प्वाइंट में दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा. भारत हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद दूसरे स्थान पर नहीं पहूंचा था. लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया तो उसका फायदा टीम इंडिया को मिला. अब भारत साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़कर टेबल प्वाइंट में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. आइए आपको बताते हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल प्वांइट में कौन सी टीम किस स्थान पर है?
भारत दूसरे स्थान पर
भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल प्वाइंट पर दूसरे स्थान हासिल करने में सफल रहा. टीम इंडिया के मौजूदा समय में 55.77 अंक हैं. भारत को दूसरे स्थान तक पहु्ंचाने में बांग्लादेश के खिलाफ जीत और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध साउथ अफ्रीका की हार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब साउथ अफ्रीका 54.55 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया 76.92 अंक के साथ टेबल प्वाइंट में शीर्ष पर कायम है. इन तीन टीमों के अलावा श्रीलंका 53.33 अंक के साथ चौथे, 44.44 प्वाइंट के साथ इंग्लैंड चौथे, 42.42 फीसदी अंक सहित पाकिस्तान छठे, 40.91 प्वाइंट्स के साथ वेस्टइंडीज सातवें, 25.93 अंक के साथ न्यूजीलैंड आठवें और 12.12 अंक के साथ बांग्लादेश नौवें नंबर पर है.
फाइनल में प्रवेश कर सकता है भारत
भारतीय क्रिकेट टीम के पास आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहु्ंचने का मौका है. भारत सौ फीसदी फाइनल में पहुंचेगा अभी यह कहना मुश्किल है. अगर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे टेस्ट सीरीज में जीत मिलती है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में एंट्री करने के लिए भारत को अभी 5 टेस्ट जीतने हैं. मान लीजिए भारत अगर सभी टेस्ट नहीं जीतता है तो उसे बाकी टीम के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़ें: