IND vs BAN: पृथ्वी शॉ को फिर किया गया नजरअंदाज, बांग्लादेश दौरे पर इंडिया ए टीम में नहीं दी गई जगह
Prithvi Shaw: बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान कर दिया गया है. हालांकि इस बार भी पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज कर उन्हें जगह नहीं दी गई है.
![IND vs BAN: पृथ्वी शॉ को फिर किया गया नजरअंदाज, बांग्लादेश दौरे पर इंडिया ए टीम में नहीं दी गई जगह IND vs BAN India A Team announced for Bangladesh tour Prithivi Shaw again ignored by Selectors IND vs BAN: पृथ्वी शॉ को फिर किया गया नजरअंदाज, बांग्लादेश दौरे पर इंडिया ए टीम में नहीं दी गई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/32dcda377f8459c31a08b3a756e51f3a1669272045052127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India A vs Bangladesh A: टीम इंडिया के अगले महीने बांग्लादेश दौरे के पहले इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच दो 4 दिवसीय मैच खेले जाने हैं. इन दो चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद एक बार फिर विस्फोटक युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को इंडिया ए टीम में भी जगह नहीं दी गई है.
पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह
भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. दरअसल, बांग्लादेश ए के खिलाफ होने वाली दो चार दिवसीय मैच के लिए उनका चयन नहीं हुआ है. वहीं इंडिया ए टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. वहीं इस टीम में भारत के स्टार टेस्ट बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है.
पुजारा और उमेश को किया गया शामिल
दरअसल, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. इस सीरीज को देखते हुए ही उन्हें इंडिया ए टीम के चार दिवसीय सीरीज में भी जगह दी गई है ताकि दोनों खिलाड़ी वहां जाकर बांग्लादेश की पिचों को अच्छी तरह से भांप ले और टेस्ट सीरीज के पहले उनकी अच्छी प्रैक्टिस भी हो जाए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पृथ्वी को नहीं मिला था मौका
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पृथ्वी शॉ का समर्थन करते हुए लिखा कि ‘जितना ज्यादा आप न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडियन टीम के टी20 स्कॉवड को देखेंगे उतना ज्यादा आपको आश्चर्य होगा कि आखिर पृथ्वी शॉ इसका हिस्सा क्यों नहीं हैं. आप पावरप्ले में खेलने का स्टाइल और तरीका बदलना चाहते हैं. यह मौका था कि आप ऐसे प्लेयर को शामिल करें जो नैचुरली डिस्ट्रक्टिव हो’.
बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए की टीम
अभिमन्यु ईस्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत.
यह भी पढ़ें:
आर अश्विन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल पर बोला हमला, टी20 विश्व कप में भारत की हार का फोड़ा ठीकरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)