IND vs BAN 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की तरफ से कई कारनामे देखने को मिले. बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 227 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंडिया से बाहर खेलते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की. 


इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसमें ईशान किशन का दोहरा और विराट कोहली का शतक शामिल रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 34 ओवरों में 182 रनों पर सिमट गई. आइए जानते हैं इससे पहले किस टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने इंडिया के बाहर बड़ी जीत हासिल की है. 


1 भारत बनाम बांग्लादेश (2022)


भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले गए मैच में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की. इस मैच में टीम ने 227 रनों से बांग्लादेश के शिकस्त दी. यह मैच चट्टोग्राम, बांग्लादेश में खेला गया था. 


2 भारत बनाम बांग्लादेश (2003)


बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में खेले गए एक वनडे मैच में भारतीय टीम ने 200 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. दोनों के बीच यह मैच ढाका, बांग्लादेश में खेला गया था. 


3 भारत बनाम श्रीलंका (2017)


भारत और श्रीलंका के खिलाफ के बीच 2017 मे खेले गए एक वनडे मैच में भारतीय टीम ने 168 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों के बीच यह मैच कोलंबो, श्रीलंका में खेला था. 


4 भारत बनाम ज़िम्बाब्वे (2005)


2005 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में भारतीय टीम ने 161 रनों से जीत दर्ज की थी. यह मैच हरारे, ज़िम्माब्वे में खेला गया था. 


5 भारत बनाम श्रीलंका (2009)


भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेले गए वनडे मैच में भारतीय टीम ने 147 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. यह मैच कोलंबो, श्रीलंका में खेला गया था. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: भारत ने वनडे फॉर्मेट में दर्ज की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को 227 रनों से हराया