India vs Bangladesh: ढाका में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 186 रनों पर रोक दिया. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने कमाल की बॉलिंग करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए. भारत के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल 73 रन बनाएं. राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. अब बांग्लादेश को यह मुकाबला जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे.
राहुल को नहीं मिला किसी का साथ
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने शुरूआत से ही संघर्ष करते हुए नजर आई. इस मुकाबले में भारत के लिए सिर्फ केएल राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि राहुल को भारत के किसी भी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. बांग्लादेश के ओर से अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन ने कमाल की गेंदबाजी की. इस मैच में शाकिब ने 5 तो वहीं इबादत ने 4 विकेट अपने नाम किए.
शाकिब के सामने बल्लेबाज फेल
बांग्लादेश के अनुभवी स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस मुकाबले कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. खास तौर पर इस दौरे पर वापसी करने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को शाकिन ने अपने एक ही ओवर में आउट कर दिया. यह शाकिब के करियर में दूसरा मौका था जब उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट एक ओवर में लिया है. शाकिब के दम पर ही भारत की पारी सिर्फ 186 रनों पर सिमट गई. अब बांग्लादेश को जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत के गेंदबाज इस मुकाबले में कैसे गेंदबाजी करेंगे.
यह भी पढ़ें: