एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs BAN 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर, बांग्लादेश 152/6
दूसरे दिन 174 रनों के बाद से भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया था. इस दौरान विराट और रहाने क्रीज पर जमे थे. रहाने ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो विराट का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और तुरंत की कैच आउट हो गए. भारत अब जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है.
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में चल रहे एतिहासिक डे नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी भारतीय टीम के नाम रहा. दूसरे दिन भारत ने एक तरफ जहां 174 रनों के बाद से खेलना शुरू किया और 9 विकेट खोकर 347 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम अभी भी टीम इंडिया से 89 रन पीछे है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बांग्लादेश पर 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.
Here comes the breakthrough.@ImIshant has his 4th. #TeamIndia 5 wickets away from victory.#PinkBallTest pic.twitter.com/qYe4UaVwM0
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
दूसरे पारी में भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में भारत की तरफ से 5 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी में भी भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दी और चायकाल तक टीम के टॉप के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद ईशांत ने दो और विकेट लिए और बांग्लादेश की टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया. इस दौरान उमेश यादव को दो विकेट मिले. अब भारतीय टीम 4 और विकेट ले लेती है तो टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.
भारत की पारी
दूसरे दिन 174 रनों के बाद से भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया था. इस दौरान विराट और रहाने क्रीज पर जमे थे. रहाने ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो विराट का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और तुरंत की कैच आउट हो गए. इसके बाद विराट का साथ देने जडेजा आए.
That's that from Day 2 as #TeamIndia are now 4 wickets away from victory in the #PinkBallTest
A 4-wkt haul for @ImIshant in the 2nd innings.
Updates - https://t.co/kcGiVn0lZi@Paytm | #INDvBAN pic.twitter.com/kj7azmZYg0
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. जडेजा थोड़ा धीमा जरूर खेल रहे थे लेकिन तभी 12 रनों के स्कोर पर गेंद को छोड़ने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए. इस दौरान विराट ने अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक पूरा किया. वहीं वो सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले वो पहले टेस्ट कप्तान भी बन गए. विराट ने गुलाबी टेस्ट में भी इतिहास रचा और भारत की तरफ से पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने डे नाइट टेस्ट में शतक जड़ा है.
विराट का साथ निभाने इसके बाद साहा आए और दोनों ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के काम किया लेकिन तभी इबादत हुसैन की एक गेंद पर विराट ने शॉट लगाया जिसे इस्लाम ने हवा में लपक लिया. इस कैच को देखकर फैंस के साथ विराट भी चौंक गए. विराट ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए.
इसके बाद बाकी खिलाड़ी आया राम गया राम होते चले गए और धीरे धीरे सभी खइलाड़ी पवेलियन लौटते चले गए. इस दौरान साहा क्रीज पर जमे रहे. लेकिन अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा कोई भी उनका साथ नहीं दे पाया. अंत में शमी और साहा ने पारी को संभाला लेकिन तभी कप्तान कोहली ने पारी को 347 रनों पर घोषित कर दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion