India vs Bangladesh: भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने जीत के साथ शुरूआत की है. पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने भारत को रोमांचक तरीके से एक विकेट से मात दी. इस मैच में बांग्लादेश के जीत के हीरो मेंहदी हसन मिराज रहे. अब इस मुकाबले के बाद दोनों टीमें दूसरे वनडे में 7 दिसंबर को एक दूसरे से मुकाबला करेगी. दूसरे वनडे में टीम इंडिया जहां पहले मैच का हार का बदला लेना चाहेगी तो वहीं बांग्लादेश यह मुकाबला जीतकर कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिंसबर को खेला जाएगा. यह मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले वनडे का हार का बदला लेने उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.
कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं.
आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश के नाम रहा है. उस मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से मात दी थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.
यह भी पढ़ें;
IND vs BAN 2022: ऋषभ पंत चोट के कारण लौटेंगे भारत, विकेटकीपर बल्लेबाज ने जताई ये इच्छा