India vs Bangladesh Weather Report: बुधवार 7 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए दूसरा वनडे करो या मरो का मुकाबला बन गया है. दरअसल, भारत अगर यह मैच हार जाता है तो वह बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज भी गंवा देगा. इस मैच से पहले यह भी सवाल लगातर उठ रहा है कि कहीं बारिश इस मैच में विलेन न बन जाए. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की मैच के दौरान ढाका में कैसा मौसम रहेगा.
कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले मौसम विभाग ने यह फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं बुधवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.
कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर, बुधवार को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार, इस मैच की शुरुआत सुबह 11:30 बजे से होगी. इस मैच को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, मैच को सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: