IND vs BAN: तीसरे वनडे में ऐसी होगी भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट
BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चटग्राम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से पीछे चल रही है.
India vs Bangladesh 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में बांग्लादेश 2-0 का अजेय बढ़त बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला चटग्राम में खेला जाएगा. इस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम अपनी साख बचाने उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचना चाहेगी. ऐसे में मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम की पूरी जानकारी देंगे.
पिच रिपोर्ट
चटग्राम की जबुर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों का काफी रास आएगी. इस पिच पर टॉस जीतकर कोई भी टीम बल्लेबाजी करने का फैसला कर स्कोर्बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगना चाहेगी. इस मैदान पर फैंस को 300+ का स्कोर देखन को मिल सकता है. हालांकि मैच के शुरूआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है.
कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चटगांव के जबुर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले मौसम विभाग ने यह फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं शनिवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन/राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान.
यह भी पढ़ें: