IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश ने कसी कमर, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है.
India vs Bangladesh Playing XI: भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को यहां 4 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज रविवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां की है. ऐसे में आज हम आपको इस मैच से ठीक पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे.
लिटन दास करेंगे कप्तानी
बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल जांघ की चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वह बांग्लादेश के लिए वनडे में 15वें कप्तान बनेंगे. आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने भारत के खिलाफ ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी भी की थी.
ढाका में कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले मौसम विभाग ने यह फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG 2022: रावलपिंडी की फ्लैट पिच को लेकर भड़के शाहिद अफरीदी, रमीज राजा पर निकाली भड़ास