India vs Bangladesh Head to Head: भारत और बांग्लादेश की टीम आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी. दोनों के बीच रविवार को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में श्रंख्ला का पहला मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले आखिरी बार वनडे श्रंख्ला में बांग्लादेश ने भारत को हराया था. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की वनडे में भारत या बांग्लादेश कौन किस पर भारी रहा है.  


भारत और बांग्लादेश हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 35 वनडे मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया का पलड़ा बांग्लादेश पर काफी भारी रहा है. दरअसल, भारतीय टीम ने इन 35 वनडे मैचों में 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं बांग्लादेश सिर्फ 5 वनडे मैच भारत से जीत सका है. ऐसे में आंकड़ों को देखते हुए भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी लग रहा है.


हालांकि आपको बता दें कि भारत 4 साल पहले वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश गई थी उस सीरीज में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 1-2 से शिकस्त दी थी. ऐसे में बांग्लादेश की टीम पिछले वनडे सीरीज की तरह इस बार भी भारत को हराकर सभी को चौंकाना चाहेगी. वहीं भारतीय टीम अपनी पिछली सीरीज हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी.


ढाका में कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले मौसम विभाग ने यह फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है.


कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ आज से होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानिए कब कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच