India vs Bangladesh Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में बांग्लादेश 2-0 का अजेय बढ़त बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला चटग्राम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले यह भी सवाल लगातर उठ रहा है कि कहीं बारिश इस मैच में विलेन न बन जाए. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की मैच के दौरान ढाका में कैसा मौसम रहेगा.


कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चटगांव के चटगांव नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले मौसम विभाग ने यह फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं बुधवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है.


आखिरी वनडे के लिए कुलदीप को मिली जगह
भारत के युवा स्पिनर कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के स्कॉवड में जगह दी गई है. उनके जगह मिलने के बाद उन्हें इस मुकाबले में खेलने का भी मौका मिल सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज में भी कुलदीप यादव टीम इंडिया का हिस्सा हैं. कुलदीप लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें मैच खेलने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए कमबैक करने का शानदार मौका होगा.


तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की स्कवॉड
लोकेश राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.


यह भी पढ़ें:


BCCI Selection Committee: चयन समिति के अध्यक्ष बन सकते हैं वेंकटेश प्रसाद, BCCI जल्द कर सकता है एलान