IND vs BAN World Cup 2023: भारत ने पुणे में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश पर जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में लगातार चौथा मैच जीता.  भारत की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका. कोहली ने नाबाद शतक लगाया. कोहली ने शतक लगाकार बांग्लादेश से 'नागिन डांस' का मौका छीन लिया. बांग्लादेश क्रिकेट टीम जश्न के तौर पर नागिन डांस के लिए पॉपुलर है. लेकिन उसे पुणे में यह मौका नहीं मिल सका. भारत की जीत में तीन अहम कारण रहे.


स्पिनर्स ने मैच में करवाई भारत की वापसी -


बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. उसके लिए ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास ने अर्धशतक लगाए. इन दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई. भारत को 14 ओवरों तक एक भी विकेट नहीं मिला था. लेकिन 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने तंजीद को आउट कर दिया. इसके बाद 20वें ओवर में कप्तान शन्तो को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लिटन को भी जडेजा ने आउट किया. वे 66 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह स्पिनर्स की वजह से टीम इंडिया का वापसी हुई. बांग्लादेश ने 257 रनों का लक्ष्य दिया.


तेज गेंदबाजों में अंत में दिखाया कमाल -


भारत की वापसी स्पिनर्स की वजह से हुई. लेकिन अंत में तेज गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया. बीच के ओवरों में शार्दुल ठाकुर ने विकेट लिया. उन्होंने 38वें ओवर में तौहिद हृदोय को 16 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुशफिकुर रहीम को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. वे 43वें ओवर में आउट हुए. नसुम अहमद को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. मोहम्मदुल्लाह को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. बुमराह और सिराज ने 2-2 विकेट लिए. जडेजा ने 2 विकेट लिए. कुलदीप और ठाकुर को एक-एक विकेट मिला.


विराट कोहली के शतक से पहले रोहित-गिल ने दी अच्छी शुरुआत -


भारत को कप्तान रोहित और गिल ने अच्छी शुरुआत दी. गिल ने 55 गेंदों में 53 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 48 रन बनाए. इन दोनों ने भारत को आक्रामक शुरुआत दी. इसके बाद विराट कोहली न समां बांध दिया. कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. 


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: विराट कोहली का पुणे में रिकॉर्ड तोड़ शतक, बांग्लादेश के खिलाफ किया ये कारनामा