IND vs BAN: रोहित शर्मा और लिटन दास ने रिवील की वनडे ट्रॉफी, कल खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच
IND vs BAN ODI Series: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ से पहले दोनों ही टीमों के कप्तान ने ट्रॉफी को रिवील किया.
IND vs BAN ODI Series Trophy Reveal: भारतीय टीम इन दिनों अपने अगले दौरे के लिए बांग्लादेश में मौजूद है. इस दौरे में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ का आगाज़ कल यानी 4 दिसंबर, रविवार से होगा. सीरीज़ का पहला मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीम के कप्तान वनडे सीरीज़ की ट्रॉफी रिवील करने के लिए मीरपुर पहुंचे.
वनडे ट्रॉफी की रिवील
मीरपुर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेशी कप्तान लिट्टन दास ने ट्रॉफी को रिवील किया. बीसीसीआई ने इस पल की तस्वीरों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया है. पहले दोनों ही कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया, फिर ट्रॉफी का खुसाला किया. 4 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच 10 दिसंबर, शनिवार को खेला जाएगा. इसके बाद 14 दिसंबर, बुधवार से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा.
The two Captains unveil the ODI series trophy on the eve of the 1st ODI at SBNCS, Mirpur.#BANvIND #TeamIndia pic.twitter.com/h08tPXn69b
— BCCI (@BCCI) December 3, 2022
उमरान मलिक हुए टीम में शामिल
भारतीय टीम की वनडे सीरीज़ में शामिल स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इंजरी के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में स्पीड मास्टर उमरान मलिक को शामिल किया गया है. हाल ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में उमरान ने अपना डेब्यू किया था. शमी को कंधे में चोट लगी है. उमरान ने अब तक कुल 3 वनडे मैच खेले हैं.
बांग्लादेश के कप्तान में भी हुआ बदलाव
बांग्लैदेश की तरफ से टीम ऐलान करते वक़्त तमीम इक़बाल को टीम कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्हें भी इंजरी के चलते टीम से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह लिट्टन दास को कमान सौंपी गई. तमीम बुधवार को खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हुए थे. गौरतलब है कि लिट्टन दास पहली बार वनडे में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे. लिट्टन वनडे में बांग्लादेश के 15वें कप्तान बने हैं.
ये भी पढे़ं...
PAK vs ENG: जो रूट ने मैच के दौरान जैक लीच के सिर पर रगड़ दी बॉल, वायरल वीडियो में देखें कारण