IND vs BAN: बांग्लादेश पर भारी पड़े कुलदीप-पुजारा, जानें चटगांव टेस्ट में भारत की जीत के बड़े कारण
BAN vs IND: बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में हराकर भारत ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में जीत के हीरो पुजारा और कुलदीप यादव रहें.
India vs Bangladesh 1st Test: भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 188 रनों से मात दे दी है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के पहले इनिंग में 404 रन जबकि दूसरी इनिंग में 258 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर आलाआउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश सिर्फ 324 रन बना सकी. टीम इंडिया ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जीत और बांग्लादेश के हार के क्या कारण रहें.
टीम इंडिया के जीत के कारण
बल्लेबाजी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार बैटिंग की. इस मुकाबले के पहले इनिंग में पुजारा, गिल, अय्यर, अश्विन और कुलदीप यादव ने बांग्लादेश गेंदबाजों को खूब परेशान किया और उनके खिलाफ जमकर रन बटोरे. भारत के लिए इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतक लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा और भारत की स्थिति मुकाबले में मजबूत कर दी.
गेंदबाजी में कुलदीप, सिराज और अक्षर ने किया कमाल
बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए पहली पारी में कमबैक कर रहे कुलदीप यादव ने पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं सिराज ने अपनी रफ्तार से बांग्लादेश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने कुल 8, अक्षर पटेल ने 5 और मोहम्मद सिराज ने कुल 4 विकेट अपने नाम किया.
बांग्लादेश की हार के कारण
पहली पारी में फ्लॉप बैटिंग
बांग्लादेश टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी पहली पारी की बल्लेबाजी रही. दरअसल, भारत की 404 रनों की पहली पारी के बाद बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में महज 150 रनों पर आलआउट हो घई. पहली इनिंग में बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने काफी जूझते नजर आएं. आलम यह था कि पहली पारी में कोई भी बांग्लादेश बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका. सस्ते में पहली पारी सिमटने के कारण भारत ने बांग्लादेश पर बड़ी बढ़त बना ली और अंत में यह मुकाबला अपने नाम किया.
गेंदबाजी में औसत प्रदर्शन
बांग्लादेश टीम की हार का एक बड़ा कारण टीम की गेंदबाजी का औसत प्रदर्शन रहा. दरअसल, पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया के 4 प्रमुख बल्लेबाजों को सिर्फ 112 रनों पर आउट कर दिया था. यहां से लग रहा था कि बांग्लादेशी टीम भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने देगी. पर इसके बाद पुजारा और अय्यर ने बड़ी साझेदारी निभाई और भारत को बड़े स्कोर की ओर ले गए. बांग्लादेश के गेंदबाज के पास अय्यर और पुजारा को आउट करने का एक भी तरीका काम नहीं कर सका.
वहीं दूसरी पारी में भी बांग्लादेशी गेंदबाज फीके नजर आएं और वह टीम इंडिया के सिर्फ 2 विकेट की झटक पाएं. भारत ने बांग्लादेश की कमजोर गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: MS Dhoni को बैटिंग के लिए जाते हुए देख घबरा जाते हैं ‘किंग खान’, Shahrukh ने बताया कारण