Rishabh Pant Injury: चोटिल ऋषभ पंत अभी कुछ दिन ढाका में टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें वनडे स्क्वाड से रिलीज कर दिया है. लेकिन वह टीम के साथ रहेंगे. इस दौरान वह हल्का-फल्का जिम सेशन भी करेंगे. क्या ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से पहले कुछ दिन के भारत लौटेंगे? यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक या दो दिन में लेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा.


पंत की पीठ में चोट


ऋषभ पंत की पीठ में चोट है. उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर पीठ में चोट लगी थी. इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर उनकी फिटनेस के बारे में टीम प्रबंधन से पूछा. हालांकि यह थोड़ा हैरान करने वाला है कि उन्होंने अपनी चोट के बारे में टीम प्रबंधन को मैच के दिन जानकारी देने का फैसला क्यों किया? न्यूजीलैंड यात्रा से पहले क्यों नहीं बताया था? हालांकि पंत की चोट गंभीर नहीं है. पूर्ण अभ्यास पर लौटने से पहले वह फिट रहने के लिए हल्का व्यायाम करना जारी रखेंगे. वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. अगर वह भारत लौटते हैं तो उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी को रिपोर्ट करना होगा. 


बीसीसीआई ने दी जानकारी


बांग्लादेश के खिलाफ जब टीम इंडिया की अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई तो उसमें ऋषभ पंत का नाम नहीं था. इसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी. बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, पंत को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. अभी उनके रिप्लेसमेंट का तत्काल नाम नहीं दिया गया है. ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रोहित शर्मा ने खोया आपा, कैच छोड़ने को लेकर केएल राहुल-वाशिंगटन सुंदर पर भड़के, देखें VIDEO


Virat Kohli: फुटबॉलर लियोनेल मेसी से क्रिकेटर विराट कोहली तक, जानिए किसने टैटू में क्या है बनाया?