ईशान किशन के धुआंधार दोहरे शतक से बिहार में जश्न, जानिए कितनी है एक साल की कमाई और कुल संपत्ति
IShan Kishan Net Worth: ईशान किशन बहुत ही कम उम्र में करोड़पति बन गए थे. उनकी कमाई का जरिया क्रिकेट मैच से मिलने वाली फीस, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट है.
Ishan Kishan Double Century: भारतीय क्रिेकेट टीम के होनहार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में उन्होंने तूफानी बैटिेंग करते हुए 131 गेंद पर 210 रन की पारी खेली. अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के उड़ाए. ईशान किशन की आक्रामक पारी देख हर कोई हैरान रह गया. वह भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ा है. उनकी डबल सेंचुरी के बाद बिहार में उत्सव का माहौल है. आइए हम आपको बताते हैं कि ईशान किशन की एक साल में कितनी कमाई है. इसके अलावा साल 2022 में उनकी कुल संपत्ति कितनी है.
ईशान किशन की कुल संपत्ति
ईशान किशन का ताल्लुत बिहार के औरंगाबाद जिले से है. उन्होंने लंबा वक्त पटना में बिताया है. वह बहुत कम उम्र में करोड़पति बन गए. साल 2022 में उनका नेट वर्थ 45 करोड़ रुपये है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कमाई का जरिया क्रिकेट से मिलने वाली मैच फीस, लीग क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है. उनका ब्रांड वैल्यू काफी है. वह ब्रांड के एंडोर्समेंट के लिए बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं.
सालाना कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन की सालाना कमाई करीब 7 करोड़ रुपये है. वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. बीते साल मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि साल 2018 में मुंबई ने उन्हें 6.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने दल में शामिल किया. इंडियन प्रीमियर लीग में वह मुंबई के अलावा गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
महंगी गाड़ियों का शौक
टीम इंडिया के इस विकेकीपर बैटर के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करोड़ों की कारे हैं. ईशान बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, फोर्ड मुस्टांग, मर्सिडीज बेंज सी क्लास जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक हैं. ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय पेशे से बिल्डर हैं. मां हाउस वाइफ हैं. ऐसा माना जा है कि वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू अब और बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें: