Ishan Kishan and Virat Conversation: हाल ही में संपन्न हुई भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन ने बल्ले से धमाका कर दिखाया था. उन्होंने इस मैच में उनके बल्ले से 131 गेंदों में 210 रनों की पारी निकली. उनकी इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. वहीं ईशान जब 190 के स्कोर पर थे तो वह काफी नर्वस थे. उन्होंने इस दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से बातचीत भी की थी. वहीं अब दोनों के बीच बातचीत का खुलासा हुआ है. दरअसल, किशन उस दौरान लगातार कोहली को कह रहे थे कि मुझे सिंगल लेने के लिए टोकते रहना.
विराट से हुई खास बातचीत का हुआ खुलासा
मैच के दौरान जब ईशान किशन 190 के स्कोर पर थे तो काफी नर्वस फिल कर रहे थे. इसका खुलासा उन्होंने शुभमन गिल के साथ खास बातचीत में किया हैं. वहीं उन्होंने इस दौरान विराट कोहली से खास बातचीत भी की जिसका खुलासा भी किशन ने किया है. किशन ने बताया कि ‘मैं जब डबल सेंचुरी के करीब था तब मैने विराट भैया से कहा था कि आप प्लीज मुझ सिंगल के लिए टोकते रहना नहीं तो मैं बॉल उड़ा दूंगा. क्योंकि अंदर से मेरे मन में सिक्स मारकर डबल सेंचुरी पूरी करने का कर रहा है. विराट भैया इस दौरान मुझ बार-बार सिंगल लेने का इशारा करते रहे. तब जाकर मैने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की’.
300 रन भी बना सकता था
वहीं अपनी पारी के बाद ईशान ने कहा कि मैं खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. लेकिन सच कहूं तो मुझे अब भी यही लगता है कि मैं 300 रन भी बना सकता था, क्योंकि जब मैं आउट हुआ तब 15 ओवर बाकी थे. आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी निकली. उनकी इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: कल से शुरू होगी टेस्ट की जंग, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला