(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: शुभमन गिल के सवाल पर ईशान किशन का मजेदार जवाब, कहा- 'नेट्स सेशन के दौरान दो बार हुआ बोल्ड'
India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने सबसे कम गेंदों पर दोहरा शतक बनाने का कारनामा किया. इस मैच के बाद ईशान और शुभमन के बीच बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Ishan Kishan & Shubman Gill Viral Video: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक बनाया. साथ ही उन्होंने सबसे कम गेंदों पर दोहरा शतक बनाने का कारनामा किया. इस मैच में ईशान किशन ने महज 126 गेंदों पर 200 रनों का आंकड़ा छू लिया. ईशान किशन वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम गेंदों पर दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज गए. इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था. क्रिस गेल ने 138 गेंदों पर यह कारनामा किया था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ईशान किशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शुभमन गिल का ईशान किशन से सवाल...
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ईशान किशन साथी खिलाड़ी शुभमन गिल से बात कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत का यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में ईशान किशन कह रहे हैं कि शुक्रवार को वह पहली बार नेट्स प्रैक्टिस के लिए आए. इससे पहले वह प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे. वह कहते हैं कि मुझे था रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मुझे मौका मिल सकता था. शुभमन गिल जब ईशान किशन से पूछते हैं कि कल हमारा नेट्स सेशन था, लेकिन आप प्रैक्टिस के लिए क्यों नहीं आए? जिसके जवाब में ईशान किशन कहते हैं कि वह कभी किसी प्रैक्टिस सेशन को मिस नहीं करते हैं.
On emotions of joining the legendary @sachin_rt, @virendersehwag & @ImRo45 to @imVkohli's advice 👏👌
— BCCI (@BCCI) December 11, 2022
Double Ton-up & man of the moment - @ishankishan51 - discusses it all with @ShubmanGill 👍👍- By @RajalArora
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #BANvINDhttps://t.co/LjyjCzgOsb pic.twitter.com/vJ8oURO4MC
'मैं नेट्स प्रैक्टिस के दौरान दो बार बोल्ड आउट हुआ'
शुभमन गिल आगे कहते हैं कि लेकिन कल आप प्रैक्टिस के लिए नहीं आए? इस सवाल के जवाब में ईशान किशन कहते हैं कि मैं प्रैक्टिस सेशन के लिए आया था, लेकिन आपने शायद मुझे देखा नहीं. फिर शुभमन गिल कहते हैं कि मैं प्रैक्टिस सेशन के वक्त वहां था, लेकिन जब मैच से पहले सुबह में आपको पता चला कि आप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, तो फिर प्लेइंग इलेवन के लिए आए. शुभमन गिल के इस सवाल पर ईशान किशन कहते हैं कि मैं नेट्स प्रैक्टिस के दौरान दो बार क्लीन बोल्ड आउट हुआ. बहरहाल, दोनों युवा खिलाड़ियों के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: ईशान किशन के शतक के बाद दिनेश कार्तिक का बयान, कहा- अब शिखर धवन का फ्यूचर क्या होगा?