Jaydev Unadkat Viral Tweet: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. इस सीरीज में भारतीय टीम में 12 साल के लंबे इंतजार के बाद जयदेव उनादकट की वापसी हुई है. उनकी यह वापसी साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के बाद हो रही है. वहीं टीम में इतने लंबे वक्त के बाद जगह मिलने पर जयदेव उनादकट ने खास ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर फैंस को शुक्रिया कहा है.


अपनी वापसी पर जयदेव ने कही खास बात
टीम इंडिया में 12 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी पर अब जयदेव उनादकट अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा कि ‘ओके, यह बिल्कुल सच दिख रहा है. यह उन सभी के लिए जिन्होंने मुझपर भरोसा रखा और मेरा लगातार समर्थन किया. मैं आभारी हूं’. जयदेव उनादकट ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है.


मोहम्मद शमी के जगह जयदेव का हुआ चयन
भारत के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर सौराष्ट्र के दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भारतीय टेस्ट स्कॉवड में शामिल किय गया है. जयदेव 12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. उन्होंने अपना इकलौता टेस्ट साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. जयदेव ने अबतक भारत के लिए 1 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं.


भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें


भारतीय स्कॉवड – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमेश यादव.


बांग्लादेश स्कॉवड - शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक.


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: रमीज राजा ने बाबर आज़म को टेस्ट में टी20 प्लेयर खिलाने की दी सलाह, कहा- इंग्लैंड की तरह खेलो