Jaidev Unadkat Test Kit Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है. शमी चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. यह पहला मौका है जब उनादकट 12 साल बाद टेस्ट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2010 में पहला और अंतिम टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद फिर उनकी सुध नहीं ली गई. हाल ही में जब उन्हें टेस्ट किट मिली तो वह काफी खुश नजर आए. इस दौरान पत्नी ने उनके रिएक्शन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 


पत्नी रिनी ने शेयर किया रिएक्शन


जयदेव उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल होने बांग्ला देश पहुंच चुके हैं. इससे पहले जब उन्हें टेस्ट किट मिली तो उन्होंने खुशी का इजहार किया. उनकी पत्नी रिनी कंटारिया ने जयदेव उनादकट को टेस्ट किट मिलने के बाद उनके रिएक्शन को इंस्टाग्राम शेयर किया है. उन्होंने उनादकट की उस फोटो शेयर किया जिसमें वह टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. रिनी ने कैप्शन में लिखा, पत्नी के लिए गर्व के क्षण. 



आसान नहीं रही उनादकट की वापसी


साल 2010 में भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद जयदेव उनादकट की वापसी आसान नहीं रही. इस दौरान उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में यदा-कदा ही मौका मिला. लेकिन नवंबर 2013 के बाद उन्हें किसी भी फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गाया. इस दौरान उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब जिताया. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार बॉलिंग की. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनादकट पिछले दो रणजी सीजन में अपनी बॉलिंग प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल रहे.  


यह भी पढ़ें:


साल बदलने के साथ ही टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, हर फॉर्मेट में अलग होगा कप्तान


INDW vs AUSW: सुपर ओवर में मिली जीत से भारतीय महिला टीम के हौसले बुलंद, तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को देगी कड़ी टक्कर