Jaydev Unadkat India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 348 रन बना लिए. इस मुकाबले से ठीक पहले गेंदबाज जयदेव उनादकट टीम इंडिया के साथ जुड़े. वे कई सालों बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी कर पाए हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनादकट का खास अंदाज में स्वागत किया. बीसीसीआई ने इसकी एक तस्वीर ट्वीट की है. 


बीसीसीआई ने गुरुवार को एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें जयदेव उनादकट टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम ने उनादकट का तालियां बजाकर स्वागत किया. उनादकट ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्होंने करीब 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. हालांकि उनका यह डेब्यू मैच भी था. उनादकट इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 वनडे मैच खेले. जयदेव ने वनडे में 8 विकेट लिए. 


गौरतलब है कि जयदेव का घरेलू मैचों में दमदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने लिस्ट ए के 116 मैचों में 168 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 बार चार या इससे ज्यादा विकेट लिए. जयदेव ने फर्स्ट क्लास मैचों की 164 पारियों में 353 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान वे 5 बार 10-10 विकेट ले चुके हैं. जबकि 20 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. उनादकट ने टी20 मैचों में भी घातक परफॉर्मेंस किया है. इस फॉर्मेट में वे 210 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 


 






यह भी पढ़ें : IND vs BAN: श्रेयस अय्यर के लिए 'सिर दर्द' बन गई है यह कमजोरी, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 'शॉर्ट बॉल' पर फिर हुए आउट