KL Rahul on Rohit Sharma Injury: भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया. चटगांव में हुए पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ ही भारत अब इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं मैच के बाद भारतीय टीम की पहले टेस्ट में कमान संभालने वाले केएल राहुल ने टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की चोट और उनके अगले टेस्ट में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.


राहुल ने रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले केएल राहुल ने भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर और अगले टेस्ट में वापसी पर बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा कि ‘रोहित के बारे में हमें अगरे एक या दो दिन में जानकारी मिल पाएगी. मैं अभी इससे वाकिफ नहीं हूं. हमारे फोकस फिलहाल पूरी तरह से टेस्ट मैच पर है’. राहुल ने यह पूरी जानकारी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.


रोहित ने पास किया फिटनेस टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी. इस वजह से वह तीसरे वनडे में नहीं खेल पाए. इसके अलावा भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. हालांकि फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा ने बैंग्लोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रोहित शर्मा ने ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं की. इसके बाद उन्होंन फिजियो के साथ वक्त बिताया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा रविवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे.    


आपको बता दें कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. वहीं अब इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: पहले टेस्ट में जीत के बाद पुजारा ने रचा इतिहास, कोहली को पीछे छोड़ बनाया यह खास रिकॉर्ड