IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर लटकी तलवार, बतौर कप्तान नाकाम रहे हैं केएल राहुल, जानिए आंकड़े
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. आइए जानते हैं बतौर कप्तान टेस्ट में कैसे हैं केएल राहुल के आंकड़े.
![IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर लटकी तलवार, बतौर कप्तान नाकाम रहे हैं केएल राहुल, जानिए आंकड़े IND vs BAN: KL Rahul's record as a test captain is not good he did test captaincy once and India lost that match IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर लटकी तलवार, बतौर कप्तान नाकाम रहे हैं केएल राहुल, जानिए आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/7070c733be8c4705f77b8ee0d435db831670938631102582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच में 14 दिसंबर, बुधवार से खेला जाएगा. यह मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा. पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी. रोहित शर्मा वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जगह अभिमन्यू ईश्वरन को पहले टेस्ट मैच की टीम में शामिल किया गया है. वहीं केएल राहुल दूसरी बार भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे हैं.
बौतर कप्तान अच्छे नहीं राहुल के आंकड़े
केएल राहुल ने अभी तक सिर्फ एक बार भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें टीम को 7 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. इस साल की शुरुआत में अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में राहुल ने पहली बार टेस्ट टीम की कमान सौंपी थी. बतौर कप्तान उन्हें पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए मुश्किल बन सकता है.
टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा 2022
इस साल केएल राहुल ने अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की चार पारियों में उन्होंने महज़ 20 के औसत से 80 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक शामिल रहा है. ऐसे में बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ राहुल पर निगाहें टिकी रहेंगी. बता दें कि उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 43 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.37 की औसत से 2547 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं.
पहले टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), के एस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव,अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)