IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दमदार रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, जानें कितने बनाए अब तक रन
IND vs BAN: भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है.
IND vs BAN: भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है. बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया 4 दिसंबर से वनडे सीरीज़ की शुरुआत करेगी. दोनों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इस दौरे के लिए टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से समेत कई खिलाड़ी मौजूद होंगे.
इस दौरान विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए उनका रिकॉर्ड काफी शानदार हैं. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ कैसा है कोहली का रिकॉर्ड.
वनडे में है 75 से ज़्यादा का औसत
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 2010 से 2019 तक कुल 12 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 75.55 की औसत से 680 रन बनाए हैं. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 99.27 का रहा है. इस दौरान वनडे में उन्होंने कुल 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 136 रनों का है.
वहीं कोहली ने बांग्लादेश में 2010 से 2015 तक कुल 16 वनडे मैच (इसमें सभी टीमों के खिलाफ मैच शामिल हैं.) खेले हैं, जिसमें 80.83 के औसत से 970 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.20 का रहा है. वहीं उन्होंने 5 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं.
टेस्ट में 78 से ज़्यादा का औसत
बांग्लादेश के खिलाफ कोहली अब तक कुल चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की पांच पारियों में उन्होंने 78.40 की औसत से 392 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़े हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर 204 रनों का रहा है. बांग्लादेश के में खेलते हुए कोहली ने सिर्फ एक मैच खेला है. इसकी एक पारी में उन्होंने 14 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...