Kuldeep Sen Debut: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया को मेजबान बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी है. हालांकि इस मुकाबले में भारत के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का टीम इंडिया से खेलने का सपना सच हो गया. दरअसल, कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. वहीं उन्होंने अपने डेब्यू को लेकर खास पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


कुलदीप सेन ने किया डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में वनडे डेब्यू करने वाल कुलदीप सेन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस पोस्ट में कुलदीप ने लिखा कि ,सपना, बहुत खास लम्हा. कुलदीप ने इसके साथ कई तस्वीरें भी अपनी इस पोस्ट में लगाई है. राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज के लिए यह पल और भी बहुत खास हो गया जब उन्हें डेब्यू कैप भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दी.   



डेब्यू पर कुलदीप ने किया डबल धमाका
भारत के लिए डेब्यू का सपना पूरा होने के बाद कुलदीप सेन ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में दो विकेट अपने नाम किए. कुलदीप का पहला इंटरनेशनल विकेट अफिफ हुसैन बने तो वहीं उन्होंने अपना दूसरा शिकार इबादन हुसैन को बनाया. इन दो सफलता के साथ कुलदीप सेन ने अपने डेब्यू में ही डबल धमाका कर दिया. हालांकि टीम इंडिया यह मुकाबला जीत नहीं सकी.   


आपको बता दें  26 वर्षीय कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा से हैं. नवंबर 2018 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद सितंबर 2019 में उन्हें लिस्ट-ए मैच में डेब्यू का मौका मिला. अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुलदीप 17 मैचों में 28.40 की बॉलिंग औसत से 52 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए मैचो में उनका रिकॉर्ड और बेहतर है. वह 13 लिस्ट ए मैचों में 23.32 की औसत से 25 विकेट चटका चुके हैं. उनके नाम घरेलू टी20 मुकाबलों में 30 मैचों में 22 विकेट दर्ज है.  


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: दूसरे वनडे में हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला