Liton Das India vs Bangladesh: बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल जांघ की चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनका अब टेस्ट सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है, जो कि 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगा. तमीम को यह चोट बुधवार को एक अभ्यास मैच के दौरान लगी थी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तमीम की जगह पर कप्तानी के लिए विकेटकीपर लिटन कुमार दास को चुना है. 28 वर्षीय लिटन ने 2015 में भारत के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था. लिटन ने अब तक 57 वनडे में 1835 रन बनाये हैं. वह पहली बार वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे. वह 50 ओवर फॉर्मेट में बांग्लादेश के 15वें कप्तान बनेंगे.
इससे पहले गुरुवार सुबह तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी पीठ की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए थे. बीसीबी ने तस्कीन की जगह पर शोरीफुल इस्लाम को टीम में बुलाया है, जो फिलहाल इंडिया ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट में खेल रहे हैं.
20 नवंबर को तस्कीन एक घरेलू मैच के दौरान चोटिल हुए थे. वह पिछले कुछ दिनों से दर्द निवारक इंजेक्शन ले रहे हैं. इससे पहले वह साल की शुरूआत में भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. भारत के खिलाफ पहला वनडे रविवार को ढाका में खेला जाएगा.
गौरतलब है कि लिटन अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका इंटरनेशनल करियर अच्छा रहा है. लिटन ने अब तक खेले 57 वनडे मैचों में 1835 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. लिटन 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1388 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं. लिटन का टेस्ट करियर भी अच्छा रहा है. उन्होंने 35 मैचों में 2112 रन बनाए हैं. लिटन ने टेस्ट मैचों में 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : Vijay Hazare Trophy 2022: रियान से लेकर ऋतुराज तक जानें IPL खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन, देखें किसने जड़े सबसे ज्यादा शतक