IND vs BAN: विराट कोहली के छक्के ने किए दो काम, शतक हुआ पूरा, भारत को मिली जीत
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी है. विराट कोहली ने शतक जड़ा.
LIVE
![IND vs BAN: विराट कोहली के छक्के ने किए दो काम, शतक हुआ पूरा, भारत को मिली जीत IND vs BAN: विराट कोहली के छक्के ने किए दो काम, शतक हुआ पूरा, भारत को मिली जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/cc20554d25072c672c2b22531889d10b1697696309092344_original.jpg)
Background
IND vs BAN Score Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम करीब 25 साल बाद भारत के खिलाफ भारत में ही वनडे मैच खेलेगी. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे 1998 में मुंबई में खेला गया था. अगर इस विश्व कप की बात करें तो भारत ने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है. इस मैच में भी उसके लिए जीत हासिल करना बेहद मुश्किल हो सकता है.
भारत ने विश्व कप 2023 में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया. टीम इंडिया संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. भारतीय टीम कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतर सकती है. रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की जगह लगभग तय है.
बांग्लादेश ने इस विश्व कप में पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इसमें उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अगर ओवर ऑल वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें भी वह भारत के खिलाफ काफी कमजोर नजर आती है. हालांकि पुणे में टीम नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. वह भारत को चुनौती दे सकती है.
बता दें कि टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. भारत ने सभी तीनों मैच जीते हैं. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम ने तीन में सिर्फ एक मैच जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.
भारत-बांग्लादेश मैच के लिए प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
IND vs BAN Score Live: विराट कोहली का शतक और भारत की जीत
विराट कोहली ने छक्का लगाकर ना सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि भारत को जीत भी दिला दी. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का 48वां शतक जड़ा. भारत ने तीन विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है. भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है. भारत के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद आसान हो गई है.
IND vs BAN Score Live: भारत की जीत तय
भारत की जीत अब तय लग रही है. जीत के लिए 78 गेंद में 34 रन की जरूरत है. विराट कोहली 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली के शतक पर ही अब सारी नज़रें हैं.
IND vs BAN Score Live: भारत का स्कोर 200 के पार
34 ओवर में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं. जीत के लिए 96 गेंद में 56 रन की जरूरत है. विराट कोहली 65 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs BAN Score Live: भारत का तीसरा विकेट गिरा
अय्यर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. 19 रन बनाकर अय्यर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 178 रन है. 29.1 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. कोहली का साथ देने के लिए राहुल क्रीज पर आए हैं.
IND vs BAN Score Live: विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी
विराट कोहली ने फिफ्टी पूरी कर ली है. 48 गेंद में विराट की फिफ्टी पूरी हुई. 28 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 174 रन है. भारत को जीत के लिए 83 रन बनाने की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)