IND vs BAN: विराट कोहली के छक्के ने किए दो काम, शतक हुआ पूरा, भारत को मिली जीत

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी है. विराट कोहली ने शतक जड़ा.

एबीपी लाइव Last Updated: 19 Oct 2023 09:27 PM
IND vs BAN Score Live: विराट कोहली का शतक और भारत की जीत

विराट कोहली ने छक्का लगाकर ना सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि भारत को जीत भी दिला दी. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का 48वां शतक जड़ा. भारत ने तीन विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है. भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है. भारत के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद आसान हो गई है.

IND vs BAN Score Live: भारत की जीत तय

भारत की जीत अब तय लग रही है. जीत के लिए 78 गेंद में 34 रन की जरूरत है. विराट कोहली 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली के शतक पर ही अब सारी नज़रें हैं.

IND vs BAN Score Live: भारत का स्कोर 200 के पार

34 ओवर में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं. जीत के लिए 96 गेंद में 56 रन की जरूरत है. विराट कोहली 65 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs BAN Score Live: भारत का तीसरा विकेट गिरा

अय्यर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. 19 रन बनाकर अय्यर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 178 रन है. 29.1 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. कोहली का साथ देने के लिए राहुल क्रीज पर आए हैं.

IND vs BAN Score Live: विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी

विराट कोहली ने फिफ्टी पूरी कर ली है. 48 गेंद में विराट की फिफ्टी पूरी हुई. 28 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 174 रन है. भारत को जीत के लिए 83 रन बनाने की जरूरत है.

IND vs BAN Score Live: जीत की ओर भारत

भारत के 150 रन पूरे हो चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि भारत 40 ओवर से पहले ही इस मुकाबले को जीत लेगा. 24.3 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 156 रन है. विराट कोहली 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs BAN Score Live: शुभमन गिल आउट हुए

गिल फिफ्टी पूरी करने के बाद बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए हैं. 19.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 132 रन है. गिल ने 53 रन बनाए. विराट का साथ देने के लिए अय्यर क्रीज पर आए हैं.

IND Vs BAN Score Live: गिल की फिफ्टी पूरी

शुभमन गिल का अर्धशतक पूरा हो गया है. गिल ने 52 गेंद में 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की. भारत का स्कोर 18.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 128 रन है. विराट 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND Vs BAN Score Live: विराट ने खोला मोर्चा

विराट कोहली ने रोहित के आउट होने के बाद मोर्चा खोल लिया है. विराट 13 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 112 रन है. गिल 41 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

IND Vs BAN Live: रोहित शर्मा आउट हुए

रोहित शर्मा 40 गेंद में 48 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रोहित की पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 12.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 88 रन है. शुभमन गिल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND Vs BAN Live: भारत की धमाकेदार शुरुआत

भारत इससे अच्छी शुरुआत की कल्पना नहीं कर सकता था. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन है. रोहित शर्मा 41 और शुभमन गिल 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs BAN Score Live: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अच्छी शुरूआत

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरूआत दी है. भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 50 रन है. रोहित शर्मा 33 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 24 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND vs BAN Score Live: रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर

भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 26 रन है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि शुभमन गिल 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य है.

IND vs BAN Score Live: भारत के सामने 257 रन की चुनौती

भारत को जीत के लिए 257 रन का टारगेट मिला है. बुमराह की तूफानी गेंदबाजी ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर्स में बड़े शॉट लगाने का मौका नहीं दिया. भारत ने शानदार कमबैक किया है. बुमराह ने 10 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए. सिराज और जडेजा को भी दो-दो विकेट मिले. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से हसन और लिटन ने फिफ्टी लगाई.

IND vs BAN Score Live: शार्दुल निशाने पर आए

शार्दुल ठाकुर को महमूदउल्लाह ने निशाने पर लिया और उनके ओवर से 15 रन स्कोर किए. 46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन है.

IND vs BAN Score Live: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

बुमराह ने भारत को छठा विकेट दिला दिया है. जडेजा ने कमाल का कैच पकड़ा. बांग्लादेश मुश्किल में है. रहीम आउट हुए. 42.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन है.

IND vs BAN Score Live: भारत की पकड़ और मजबूत हुई

मैच पर भारत की पकड़ और मजबूत हो गई है. बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिर गया है. शार्दुल ने तोहिद को पवेलियन वापस भेजा. 37.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 179 रन है.

IND vs BAN Score Live: मैच का निर्णायक फेज

मैच का निर्णायक फेज चल रहा है. 31 से 40 ओवर में ही तय होगा कि बांग्लादेश चार झटकों से कितना उभर पाता है. 35 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. बांग्लादेश का स्कोर 165 रन है.

IND vs BAN Score Live: बांग्लादेश के 150 रन पूरे

रहीम बांग्लादेश को मैच में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. बांग्लादेश के 150 रन पूरे हो गए हैं. 31.2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 156 रन है.

IND vs BAN Score Live: रनों पर लगी लगाम

बांग्लादेश के चार विकेट गिर चुके हैं. जडेजा ने दूसरा विकेट भी हासिल कर लिया है. खतरनाक नज़र आ रहे लिटन दास बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पवेलियन वापस जा रहे हैं. लिटन ने 66 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर 27.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 137 रन है.

IND vs BAN Score Live: भारत को तीसरा विकेट मिला

भारत को तीसरा विकेट हासिल हो गया है. सिराज ने मेंहदी हसन को पवेलियन वापस भेज दिया है. मेंहदी ने सिर्फ तीन रन बनाए. 24.1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन है. लिटन 63 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs BAN Score Live: भारत को मिले दो विकेट

भारत को दूसरा विकेट मिल गया है. जडेजा ने शंटो को पवेलियन वापस भेज दिया है. 110 के स्कोर पर बांग्लादेश ने दूसरा विकेट गंवाया है. 20 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.

IND vs BAN Score Live: भारत की जोरदार वापसी

हसन का विकेट गिरने के बाद भारत ने वापसी की है. 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 104 रन है. जडेजा और कुलदीप ने रनों की रफ्तार पर लगाम लगाई है. हालांकि भारत को एक या दो विकेट और जल्दी ही चटकाने की जरूरत है.

IND vs BAN Score Live: भारत को मिला पहला विकेट

कुलदीप यादव ने भारत को पहला विकेट दिला दिया है. खतरनाक दिख रहे हसन कुलदीप का शिकार बने. बांग्लादेश का पहला विकेट 93 के स्कोर पर गिरा है. 15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.

IND vs BAN Score Live: हसन ने जड़ी फिफ्टी

हसन ने फिफ्टी जड़ दी है. हसन ने 41 गेंद में ही फिफ्टी लगाई है. हसन की पारी में 5 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 ओवर में 90 रन है.

IND vs BAN Score Live: बांग्लादेश की धमाकेदार शुरुआत

बांग्लादेशी ओपनर्स ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन है. हसन 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लिटन दास भी 34 रन पर पहुंच चुके हैं.

IND vs BAN Score Live: बांग्लादेशी ओपनर्स ने खोले हाथ

बांग्लादेश के ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है. शार्दुल ठाकुर के पहले ओवर से 16 रन आए. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन है.

IND vs BAN Score Live: मैदान से बाहर गए हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या मैदान से बाहर चले गए हैं. बॉलिंग करते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए. भारत के लिए यह बड़ा झटका है. 8.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन है.

IND vs BAN Score Live: बांग्लादेश की धीमी शुरुआत

बांग्लादेश की पारी में 7 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 27 रन है. भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग जारी है. हालांकि भारत को अभी पहले विकेट की तलाश है.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 5 ओवरों में बनाए 10 रन

बांग्लादेश ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए. तंजीद हसन 16 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिटन दास 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए बुमराह ने 3 ओवरों में 5 रन दिए और एक मेडन ओवर निकाला. सिराज ने 2 ओवरों में 5 रन दिए.

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 2 ओवरों में बनाए 5 रन

बांग्लादेश ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 5 रन बनाए. लिटन दास अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. तंजीद हसन 9 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में 1 रन दिया है. मोहम्मद सिराज ने 1 ओवरों में 4 रन दिए हैं.

IND vs BAN Live Score: भारत के लिए लिटन-तंजीद कर रहे हैं ओपनिंग

बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और लिटन दास ओपनिंग करने आए हैं. भारत ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा है. 

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

IND vs BAN Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसल

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय खिलाड़ी पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. शाकिब अल हसन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हसन शन्तो बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं.

IND vs BAN Live Score: भारत-बांग्लादेश मैच के लिए कुछ ही देर बाद होगा टॉस

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे.

IND vs BAN Live Score: भारत बनाम बांग्लादेश लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND vs BAN Score Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम करीब 25 साल बाद भारत के खिलाफ भारत में ही वनडे मैच खेलेगी. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे 1998 में मुंबई में खेला गया था. अगर इस विश्व कप की बात करें तो भारत ने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है. इस मैच में भी उसके लिए जीत हासिल करना बेहद मुश्किल हो सकता है.


भारत ने विश्व कप 2023 में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया. टीम इंडिया संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. भारतीय टीम कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतर सकती है. रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की जगह लगभग तय है. 


बांग्लादेश ने इस विश्व कप में पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इसमें उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अगर ओवर ऑल वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें भी वह भारत के खिलाफ काफी कमजोर नजर आती है. हालांकि पुणे में टीम नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. वह भारत को चुनौती दे सकती है.


बता दें कि टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. भारत ने सभी तीनों मैच जीते हैं. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम ने तीन में सिर्फ एक मैच जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. 


भारत-बांग्लादेश मैच के लिए प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज


बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.